शिक्षार्थियों के लिए
संस्कृत को एक समृद्ध विकल्प के रूप में पेश करना जिससे उन्हें भारत की शास्त्रीय
भाषाओं और साहित्य के महत्व, प्रासंगिकता का ज्ञान और सौंदर्य की अनुभूति हो सके, साथ ही प्राचीन भाषाओं से स्वतः प्रमाणित विविधता
पूर्ण संस्कृति व समृद्ध विरासत वाले देश के निवासी होने का गर्व महसूस कर सकें ।
अनुसंधान के अवसर प्रदान करना ।
रोजगार कौशल प्रदान करना और उनके
लिए सम्मानजनक जीविका के अवसर खोलना ।