Events and Activities Details |
State Level Shlock Ucharan and Bhagwat Geeta Quiz Competition
Posted on 09/07/2022
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला द्वारा दिनांक 03/12/2021 को राज्य स्तरीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के महाविद्यालयों से प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतिस्पर्धा राज्यस्तरीय थी, जिसमें कुल 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पंचकूला के उपायुक्त महोदय रहे। जिनकी आगवानी एस.डी.एम ऋचा राठी जी व श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या श्री मती रीटा गुप्ता जी ने की।
|