Events and Activities Details
Event image

Carom board competition


Posted on 16/09/2025

दिनांक 30 अगस्त 2025 को महाविद्यालय में Sports Club द्वारा ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं की अन्तर्महाविद्यालय (Intra Classes) कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह खेल प्रतियोगिता खेल विभाग से डॉ. डेजी रानी द्वारा करवाई गयी । सभी छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत ही अनिवार्य है । खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । साथ ही प्राचार्या जी ने खेलों के महत्व के बारे में भी बताया । प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- छात्रों में प्रथम स्थान रिषभ (विशारद प्रथम वर्ष), द्वितिय स्थान केशव (विशारद प्रथम वर्ष) व राजीव (शास्त्री प्रथम वर्ष) एवं तृतीय स्थान मोहित (शास्त्री प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया । छात्राओं में प्रथम स्थान पुनम (शास्त्री तृतीय वर्ष), द्वितिय स्थान वैष्णवी (शास्त्री तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी (शास्त्री प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया । इस अवसर पर प्राचार्या महोदया, शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।