Events and Activities Details |
Rangoli Compitition by Women Cell
Posted on 16/09/2025
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में दिनांक 26 अगस्त 2025 को महिला प्रकोष्ठ द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, हिन्दी विभाग द्वारा निबंध लेखन एवं ड्रग जागरुकता क्लब द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सृजनात्मकता व मौलिक विचारों से सभी को प्रभावित किया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आकर्षक रंगों और डिजाइनों से भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की । निबंध लेखन में छात्रों ने समसामयिक विषयों पर अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया । वहीं पोस्टर मेकिंग में रचनात्मक संदेशों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उजागर किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कला, अभिव्यक्ति और सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना रहा । प्राचार्या महोदया डॉ० सीमा सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता व आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं । इस अवसर पर डॉ. रेणूका ध्यानी, डॉ. डेजी रानी, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा, डॉ. राजबीर, शकुन्तला, ममता, प्रोमिला, हरदीप, रवि आदि महाविद्यालय परिवार के स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें । सभी स्टॉफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया । निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए परिणाम घोषित किए, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया ।
परिणाम –
रंगोली प्रतियोगिता- 1. प्रथम स्थानः- पुनम (शास्त्री तृतीय वर्ष) व हिमांशी (प्रथम वर्ष)
2. द्वितीय स्थानः- आशु (शास्त्री तृतीय वर्ष) व लक्ष्मी (प्रथम वर्ष)
3. तृतीय स्थानः- खुशी (प्रथम वर्ष) व वर्षा (प्रथम वर्ष)
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता- 1. प्रथम स्थानः- मानसी (शास्त्री तृतीय वर्ष)
2. द्वितीय स्थानः- लक्ष्मी (प्रथम वर्ष)
3. तृतीय स्थानः- नमन (विशारद प्रथम वर्ष)
|