Events and Activities Details |
Quiz Competition
Posted on 09/07/2022
दिनांक 27 नवम्बर 2021 (शनिवार) को श्री मनसा माता देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में श्रीमद्भगवद्गीता-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतिस्पर्धा में विशारद एवं शास्त्री कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर विक्की, (शास्त्री द्वितीय वर्ष) अभिषेक (विशारद द्वितीय वर्ष) रहें। द्वितीय स्थान पर अभ्युदय (शास्त्री प्रथम वर्ष) व राम अवतार (विशारद प्रथम वर्ष) रहें एवं इसी भांति तृतीय स्थान सौरभ (विशारद प्रथम वर्ष) आशीष (विशारद द्वितीय वर्ष) रहे। इन प्रतिभागियों को जिलास्तरीय एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अग्रसर किया जायेगा| इस प्रतियोगिता में छः (6) टीमों ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये आशीर्वाद दिया।
|