Events and Activities Details
Event image

Chaitra Navratri Havan 7.4.2022


Posted on 28/11/2022

दिनांक 07 अप्रैल 2022 को चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में हवन कराया गया। इस शुभ अवसर पर प्रो. बी. के. कुठियाला जी (अध्यक्ष, उच्चत्तर शिक्षा परिषद), मुख्य अतिथि के रुप में पधारे। उच्चत्तर शिक्षा विभाग, पंचकूला से डॉ. अंजू मनोचा जी के साथ डॉ. कुलदीप बेनीवाल जी व डॉ. मिनाक्षी जी भी उपस्थित रहे। यज्ञ क्रिया महाविद्यालय से डॉ. राजबीर कौशिक (संस्कृत विभाग) तथा महाविद्यालय छात्रों द्वारी की गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हवन पूजा के माध्यम से विद्यार्थियो को प्रशिक्षण देना था। महाविद्यालय की प्राचार्या जी व मुख्य अतिथि जी ने पूर्णाहूति देते हुए कार्यक्रम को पूजा - आरती के साथ समाप्त किया। कुठियाला जी ने अपने कर-कमलों से “पाणिनि प्राच्य विद्या अन्वेक्षण केन्द्र” का उद्घाटन किया। तथा साथ ही महाविद्यालय-पत्रिका 'परिसर परिक्रमा' का विमोचन भी किया। जिसमें महाविद्यालय की एक साल (वर्ष) की गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। अन्त में प्राचार्य श्री मती रीटा गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया। कुठियाला जी के साथ-साथ सभी उपस्थित अतिथिगणों ने महाविद्यालय प्रांगण में पौधा-रोपण भी किया। तथा महाविद्यालय को उन्नति के लिए शुभकामनाएं दी।