Events and Activities Details
Event image

District Level Shlock Ucharan and Bhagwat Geeta Quiz Competition


Posted on 09/07/2022

श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला दवारा दिनांक 04 दिसम्बर, 2021 को जिला-स्तरीय श्लोकोच्चारण एवं भगवद्गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में पंचकूला जिले के पाँच महाविद्यालयों से प्रतिभागी- छात्रों ने भाग लिया । गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रूप में श्रीमती प्रोमिला मलिक जी ( प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय कालका) उपस्थित रहें। प्राचार्य महोदया ने अपनी साधुबाद वक्तव्य में विद्यार्थियों को भगवद्गीता के महत्व को समझाते हुये आशीर्वाद दिया, एवम् श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता जी ने गीता जयन्ती की शुभकामनायें देते हुये बच्चों को सुमंगलमय मार्ग का अनुसरण करने का सन्देश दिया व अन्त में मुख्यातिथि महोदया का धन्यवाद ज्ञापित किया।