Events and Activities Details |
Talents Show
Posted on 30/09/2025
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में 26-27 सितंबर को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह ने शैक्षणिक स्टाफ के साथ दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने संस्कृत श्लोक के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
पहले दिन प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रश्नोत्तरी में ललित व विशाल प्रथम, आशु व अंजलि द्वितीय तथा पुष्कर व राजीव तृतीय रहे। रंगोली में लक्ष्मी व पुनम ने प्रथम, कविता व मानसी ने द्वितीय तथा वैष्णवी व वर्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में मानसी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय और नमन तृतीय स्थान पर रहे।
दूसरे दिन संस्कृत श्लोकोच्चारण, भाषण, रागिनी, मोनो एक्टिंग और नृत्य प्रतियोगिताएं हुईं। श्लोकोच्चारण में अभिषेक प्रथम, गोविन्द द्वितीय और वर्षा तृतीय रहे। भाषण में कविता प्रथम, गोविन्द द्वितीय और अंजलि तृतीय स्थान पर रही। रागिनी में कविता प्रथम और दीपक द्वितीय स्थान पर रहे। मोनो एक्टिंग में कविता ने प्रथम स्थान पाया, जबकि नृत्य में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. जितेंद्र ने किया और विजेताओं को सम्मानित किया। प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह ने अपने समापन उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इस अवसर पर संकाय सदस्य, विद्यार्थी एवं आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
|