| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        National Education Day
                                         
                                        Posted on 09/07/2022     
                                         
                                                  
                                        दिनाकं 11 नवम्बर 2021 (वीरवार) को श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय प्रागण में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रतियोगिता आयोजन किया गया । जिसका विषय 'कोविड कालस्य शिक्षा’ रहा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा, शास्त्री प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अमित कुमार, शास्त्री प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान अभ्युदय, शास्त्री प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डली में डॉ. राजबीर जी, डॉ रेनूका ध्यानी जी व डॉ. डेजी रानी जी रहे । डॉ. राजबीर ने सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया तथा कोविड़ (करोना ) 19 के दौरान शिक्षा को सूचारु रुप से कैसे चलाया जाए यह भी बताया।                             
                                                                           
                                     |