| Events and Activities Details |
AIDS DRUG Awareness pic
Posted on 02/01/2026
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एड्स जागरूकता रैली रही । रैली को प्राचार्या महोदया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर, पोस्टर और लाल रिबन के प्रतीक के साथ “एड्स को जानो, एड्स से बचो”, “जागरूक बने – एड्स से देश बचाएँ” जैसे नारे लगाते हुए आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया ।
प्राचार्या महोदया जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन: में कहा कि विश्व एड्स दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश है । युवाओं को चाहिए कि वे एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ । सुरक्षित व्यवहार, वैज्ञानिक जानकारी और संवेदनशीलता ही इस बीमारी से लड़ने के सबसे कारगर साधन हैं । महाविद्यालय के विद्यार्थी जागरूक नागरिक बनकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएँ, यही हमारी अपेक्षा है । उन्होंने रेड रिबन क्लब द्वारा किए जा रहे जागरूकता प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर प्राचार्या महोदया डॉ० सीमा सिंह, डॉ. रेणूका ध्यानी, डॉ. डेजी रानी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. राजबीर, आदि स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें । अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
|