Events and Activities Details |
State level Slokacharan Competition
Posted on 06/10/2025
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला में प्रो. शंकरजी झा स्मृति परिषद् और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। मुख्यातिथि के रूप में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के संस्कृत विभाग से सेवानिवृत्त प्रो. विक्रम कुमार विवेकी उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में रामदीया शास्त्री (आचार्यचर, केन्द्रीय विद्यालय, जीरकपुर), डॉ. चंदनलाल गुप्ता (विभागाध्यक्ष, संस्कृत, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-11 चंडीगढ़) और डॉ. सीमा कंवर (एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय चंडीगढ़) शामिल रहे।
प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 विद्यालयों और महाविद्यालयों से 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान – चंदन, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, सेक्टर-23, चंडीगढ़
द्वितीय स्थान – संजना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुराड़ (कैथल)
तृतीय स्थान – कर्ण, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, सेक्टर-23, चंडीगढ़
इसके अतिरिक्त अविनाश (श्रीमुक्तिनाथ वेदविद्या आश्रम गुरुकुल, मनसा देवी), जतिन (सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, चंडीगढ़), अभिषेक (राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला) और हर्ष (श्रीराम नंदा ब्रह्मर्षि संस्कृत महाविद्यालय, विराट नगर) को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार राशि व प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रथम स्थान पर 1100 रुपये, द्वितीय पर 700 रुपये, तृतीय पर 500 रुपये और सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 200 रुपये दिए गए। सभी प्रतिभागियों को 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
इस अवसर पर डॉ. राजबीर शास्त्री के ग्रंथ “कविकुलगुरु कालिदास – नारी के संदर्भ में एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन” का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और शांति पाठ के साथ हुआ
|