| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Assembly on Vidhya Padarpan
                                         
                                        Posted on 09/07/2022     
                                         
                                                  
                                        श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय 9 अक्तुबर, 2021 को 'विद्यापदार्पण' समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अपने  पाठ्यक्रम व आचार्य-समूह से परिचित हुये। विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा में रोजगार से अवगत कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुये अनुशासन के महत्व को समझाया। नूतन सत्र आरम्भ कर रहे बच्चों के लिए ये एक शिक्षात्मक कार्यक्रम रहा इसमें अंग्रेजी विभाग से डा. रेणुका ध्यानी, डॉ डेजी रानी फिजिकल विभाग व डॉ. राजबीर संस्कृत विभाग से उपस्थित रहे।                             
                                                                           
                                     |