| News Details |
Customer Awareness lecture
Posted on 11/11/2025
उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में दिनांक 30 अक्तूबर, 2025 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह जी की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि लेफ्टीडेन्ट जरनल श्री एस.के. कौशल - उपभोक्ता एशोसिसन पंचकूला, अन्य अतिथिगण व प्राचार्या महोदया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । इस शिविर का प्रथम सत्र महाविद्यालय के कानूनी जागरुकता प्रकोष्ठ के सौजन्य से किया गया जिसका केन्द्र विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों, उचित मूल्य, गुणवत्ता, माप एवं तौल तथा भ्रामक विज्ञापनों से बचाव के प्रति जागरूक करने पर रहा । मुख्यातिथि लेफ्टीडेन्ट जरनल श्री एस.के. कौशल जी ने जीवन में तीन नियमों – स्वतन्त्रता, अभिव्यक्ति एवं समय-समायोजन की अनिवार्यता पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों की जानकारी होनी आवश्यक है । महासचिव के.सी. जिन्दल जी ने उपभोक्ता जागरूकता से सम्बन्धित जानकारी सांझा की । महिला ईकाई की सचिव श्रीमति तमन्ना कथूरिया ने उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, ‘जागो ग्राहक जागो’ अभियान तथा ऑनलाइन शॉपिंग में सावधानियाँ बरतने के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
द्वितीय सत्र में ईको क्लब के सौजन्य से “I Hate Polethene” अभियान के बारे में बताया । अध्यक्ष राकेश कपूर जी ने पॉलिथिन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से “I Hate Polethene” अभियान से जुड़ने का आह्वान किया । “I Hate Polethene” अभियान के तहत महाविद्यालय में ‘पॉलिथिन का प्रयोग नही’ विषय पर स्टॉल लगाई गई, जिनमें जू़ट के बैग, स्टील के कप-गिलास, कपड़े के बैग जैसी पर्यावरण-अनुकूल सामग्रियाँ प्रदर्शित की गईं । इन स्टॉल्स का उद्देश्य विद्यार्थियों और आगंतुकों को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक त्यागने तथा पुन: उपयोग योग्य उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा ।
तृतीय व चतुर्थ सत्र में यूथ रैड क्रॉस के सौजन्य से फर्स्ट एड एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया । श्री सी.पी. तंवर जी ने विद्यार्थियों को जीवन रक्षक कौशल से सशक्त बनाने हेतु फर्स्ट एड एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, CPR, रक्तस्राव रोकने की विधि, जलने पर प्राथमिक उपचार, हड्डी टूटने की स्थिति में स्प्लिंटिंग, बेहोशी की स्थिति में रिकवरी पोज़िशन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कौशलों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया । साथ ही भूकंप, आग, बाढ़ एवं दुर्घटनाओं के समय स्व-सुरक्षा और त्वरित सहायता के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी ।
महाविद्यालय प्राचार्या जी ने अपने उद्बोधन में उपभोक्ता अधिकारों, जीवन में तीन नियमों – स्वतन्त्रता, अभिव्यक्ति एवं समय-समायोजन, खरीदारी करते समय सावधानियाँ बरतने के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा साथ ही अपने अनुभव भी सांझा किये । उन्होंने ‘पॉलिथिन का प्रयोग नही’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि स्कूल/कॉलेज स्तर पर ऐसे प्रशिक्षण न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि किसी भी आपदा के समय वे स्वयं तथा दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रख सकते हैं ।
उपभोक्ता एशोसिसन पंचकूला की ओर से श्रीमति स्नेहा दास, श्री राकेश विज, श्री कुलवन्त राय शर्मा, श्री सुरेन्द्र जसवाल, श्री युधिष्ठर मिश्रा, श्री के.के वर्मा आदि व महाविद्यालय परिवार से डॉ. रेणूका ध्यानी, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. डेजी , डॉ. सुनील कुमार, सुश्री यामिनी, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. राजबीर, शकुन्तला, ममता, किरण, हरदीप कुमार, विनोद, हरदीप सभी स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें । शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । शिविर की संयोजिका डॉ. रेणूका ध्यानी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया तथा ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया । अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
|