News Details
News image

Computer enhancement workshop news


Posted on 16/09/2025

श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला में प्राचार्या महोदया डॉ० सीमा सिंह जी की अध्यक्षता में रोजगारपरक विभाग द्वारा ‘Computer Skill Enhancement Workshop’ का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय से सभी शिक्षकगण, गैर-शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस कार्यशाला में विशेषज्ञों के रुप में राजकीय पोलिटैक्निक संस्थान, मोरनी, पंचकूला से श्री जतिन शर्मा, Lecturer in Computer Engineering व श्री मनोज कुमार Lecturer in Computer Engineering ने पदार्पण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या महोदया के उद्बोधन से हुआ । उन्होंने डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा को आवश्यक बताते हुए प्रतिभागियों को नई तकनीकों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी । कार्यशाला में विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को सॉफ्टवेयर उपयोग, डेटा प्रबंधन, इंटरनेट रिसर्च, प्रोग्रामिंग व साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की । महाविद्यालय में विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी उपकरणों, सॉफ्टवेयर के प्रयोग, डेटा प्रबंधन, इंटरनेट रिसर्च, प्रोग्रामिंग तथा साइबर सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल युग में कंप्यूटर ज्ञान को आत्म-विकास और रोजगार दोनों के लिए अनिवार्य बताते हुए अधिक से अधिक सीखने की प्रेरणा दी । वर्कशॉप में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई तथा प्रैक्टिकल सेशनों के माध्यम से नई-नई तकनीकें सीखीं । संयोजक के रुप में सुश्री यामिनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इसके साथ ही महाविद्यालय में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान गणेश के शरीर का प्रत्येक अंग हमें जीवन के लिए महत्वपूर्ण संदेश देता है । उन्होंने बताया कि गणेश जी के कान हमें अधिक सुनने और कम बोलने की सीख देते हैं। आंखें गहन दृष्टि और एकाग्रता का प्रतीक हैं । मस्तक विशाल चिंतन का संदेश देता है, वहीं पेट धैर्य और सहनशीलता का प्रतीक है । गणेश जी का सम्पूर्ण स्वरूप ज्ञान का खजाना है, जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है । प्राचार्या महोदया के प्रेरक उद्बोधन से कार्यक्रम का माहौल और अधिक आध्यात्मिक हो गया । विद्यार्थियों ने गणेश स्तूति, भजन व कविता पाठ आदि से सभी का मनोरंजन किया । इस अवसर पर प्राचार्या महोदया डॉ० सीमा सिंह जी, सभी संकाय सदस्य, कार्यालय कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में स्टाफ और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।