News Details
News image

Three days Workshop on haryana Day


Posted on 11/11/2025

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में 01 से 03 नवंबर 2025 तक त्रिदिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में कविता पाठ, भाषण, नृत्य, रागिनी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हरियाणा की संस्कृति, परंपराओं एवं विरासत के प्रति जागरूकता एवं गर्व की भावना विकसित करना था । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं राज्य गीत के साथ किया गया । त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणा की लोक संस्कृति पर आधारित कविता पाठ, ‘समृद्ध हरियाणवी विरासत और आधुनिकता’ विषय पर भाषण गतिविधियों का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने हरियाणा के लोक-नृत्य जैसे घूमर एवं झूमर प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । पारंपरिक परिधानों में सजे विद्यार्थियों ने राज्य की रंगीन छटा को सबके सामने प्रस्तुत किया । रागिनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने हरियाणा की प्रगति और संस्कृति पर अपने विचार प्रभावी रूप से व्यक्त किए । प्राचार्या महोदया जी ने कार्यक्रम के समापन पर कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी अपनी जड़ों को पहचानते हैं और प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति से प्रेरणा प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में डॉ. राजबीर ने सूत्रधार की भूमिका निभाई । महाविद्यालय परिवार से डॉ. रेणूका ध्यानी, डॉ. डेजी , सुश्री यामिनी, डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. राजबीर, शकुन्तला, ममता, किरण, हरदीप कुमार, विनोद, हरदीप सभी स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें । अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।