News Details
News image

Workshop on waste material product


Posted on 11/11/2025

“वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुएँ बनाने” वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला में दिनांक 08-09 अक्तूबर, 2025 को “वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुएँ बनाने” विषय पर रोजगारपरक विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । यह कार्यशाला सुश्री यामिनी के संयोजन में करवायी गयी । कार्यशाला में संसादक के रुप में श्रीमती संतोष वर्मा, पैन्ट-ब्रश अकादमी, जीरकपुर, पञ्जाब जी उपस्थित रहे । इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, पुनः उपयोग की भावना तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यशाला के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को वेस्ट मटेरियल जैसे—पुरानी बोतलें, अखबार, कार्डबोर्ड, प्लास्टिक डिब्बे, कपड़ों के टुकड़े आदि से सजावटी वस्तुएँ, पेन स्टैंड, गुलदस्ते, बैग और उपयोगी खिलौने बनाने की विधि सिखाई गई । प्रशिक्षकगणों ने छात्रों को “कचरे से कंचन बनाने” का संदेश देते हुए बताया कि थोड़ी सी कल्पनाशीलता से फेंके जाने वाले सामान को भी सुंदर उपयोगी वस्तु में बदला जा सकता है । सुश्री यामिनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में स्वावलंबन, रचनात्मक सोच और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करते हैं । इस अवसर पर डॉ. रेणूका ध्यानी, डॉ. डेजी रानी, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा, डॉ. राजबीर, मिनाक्षी, शकुन्तला, ममता, किरण, प्रोमिला, हरदीप, आदि महाविद्यालय परिवार के स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें । अन्त में डॉ. रेणूका ध्यानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संसाधक जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।