News Details
News image

Hindi divas activities news


Posted on 16/09/2025

महाविद्यालय में दिनांक 12-13 सितम्बर 2025 को हिन्दी दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया । इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता तथा काव्य पाठ प्रतियोगिता, रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । मंच संचालन डॉ. राजबीर जी ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या महोदया डॉ० सीमा सिंह जी के प्रेरक उद्बोधन से हुआ । उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता की सशक्त कड़ी है । प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया । दिनांक 12 सितम्बर को नारा लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली नारों के माध्यम से हिन्दी भाषा की महत्ता और गौरव को रेखांकित किया । दिनांक13 सितम्बर को काव्य पाठ प्रतियोगिता में कवियों की रचनाओं और स्वलिखित कविताओं ने सभी को भावविभोर कर दिया । साथ ही रैली व नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया । नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशी, द्वितीय स्थान आयुष व चाहत, तृतीय स्थान खुशी ने प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविता, द्वितीय स्थान आशु व शुभम तथा तृतीय स्थान तनू ने प्राप्त किया । निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया । पूरे आयोजन में विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम, गर्व और नवचेतना का संचार हुआ । इस अवसर पर प्राचार्या महोदया, सभी शिक्षककगण, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।